
Report:- Ritik dwivedi
पीलीभीत। पीलीभीत पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ जिसमे कई राउंड फायरिंग में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये और एक तशकर को भी गोली लगी है। पुलिस ने 4 गौ तष्कारों को गिरफ्तार कर लिया है घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के शहर के बीचोबीच छतरी चौराहे की है।
बताया जा रहा है सुनगढ़ी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के ही 4 बड़े गौकशो को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने जिले के बरखेड़ा थाना के निवासी यासीन,दानिश,शाहनाज व नत्थू को गिरफ्तार किया था।ये लोग बरेली के एक गैंग को प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करते थे।
उपरोक्त अभियुक्तों के आधार पर पुलिस ने बरेली जिले के निवासी जफर,वसीम,भूरा और दानिश को गिरफ्तार किया है।पुलिस के माने तो बरेली के तस्करों को पुलिस ने बरखेड़ा के अभियुक्तों से फ़ोन करवा कर भुलाया था पीलीभीत पुलिस की टीम इन अभियुक्तों को जब गिरफ्तार करने गयी तो बरेली के चारो बदमाशाे ने पुलिस पर फायर किया साथ ही साथ गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया।
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों पर कई राउंड फायर बरसाए जिससे गाड़ी का टायर पंचर हो गया और अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।साथ ही बदमाशाे ही बदमाशाे की दिल्ली नम्वर की स्विप्ट डिजायर कार भी कब्जे मे ले ली। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए। जिसमे चाैकी इंचार्ज अंचल कुमार एव एसआेजी प्रभारी खेमकरन जलाल व दाे पुलिसकर्मी की जख्मी हाे गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल सभी की हालत ठीक बताई जा रही है ।