केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति ने भी शुरू की कावड़ यात्रा, गांव पहुंच कर स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

मुज़फ्फरनगर।  मुज़फ्फरनगर हरिद्वार से लेकर दिल्ली हरियाणा और राजस्थान तक लगभग सभी हाईवे भगवान भोलेनाथ के भक्तों कावड़ियों के बम-बम बोल बम के नारों से गूंज रहा है।

लोकेश प्रजापति

जहां हर कावड़िया किसी न किसी श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ को आराध्य मानकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य स्थान को जा रहे हैं, वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने गांव की ओर जा रहे हैं।

लोकेश प्रजापति नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में कावड़ लेकर आए हैं जो शनिवार को उत्तराखंड बॉर्डर से मुजफ्फरनगर के में दाखिल हुए हैं। इस दौरान मंत्री का स्वागत करने सैकड़ों कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

आज़म खान और कावड़ियों पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का यह बयान आया सामने…

पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति हरिद्वार से पैदल यात्रा कर कांवड़ ला रहे है लेकिन मंत्री जी के साथ कारो का काफिला व पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट करती जा रही है ।

पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री बीजेपी लोकेश प्रजापति ने बताया की हरिद्वार गंगा हर की पौड़ी से जल लेकर मैं आया हूं मुझे मेरठ जाना है मेरी मनोकामना थी कि इस देश के सभी चोर इकट्ठा हुए मैंने भोलेनाथ से कहा कि देवों के देव आप हैं जब भी देवताओं पर कभी आपत्ति आई तो भोलेनाथ ने ही साथ दे कर के आपत्तियों को हटाने का काम किया मैंने कहा कि ऐसा ही एक अवतार के रूप में नरेंद्र मोदी जी है सारे देश के राक्षस इकट्ठा हो गए हैं उन्हें दुबारा से देश का प्रधानमंत्री बनाओ और मैं आप की कावड़ लाऊंगा मेरी बात इच्छा पूर्ण हो गई।

 

 

LIVE TV