
नई दिल्ली : देश में अभी चुनावी माहौल बना हुआ है और देखा जाये तो सभी दल अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच गांधी परिवार के बेहद करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर बड़ा बयान दिया है और उनका कहना है की पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने मुंबई हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी बताने को गलत करार दिया है।

बता दें की पिछले महीने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और इस बड़े हमले के बाद देश में काफी रोष फैल गया था और सरकार पर दबाव था कि वह इस पर अपना जवाब दे। बाद में भारतीय सेना ने पाक सीमा में बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त किया था।
BJP के दिग्गज नेता जो गांधीनगर से 8 बार थे सासंद अब राजनीति को कहेंगे अलविदा!
सैम पित्रौदा ने पुलवामा हमले के बारे में कहा, ‘हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता है। यह हर तरह के हमले की तरह है। मुंबई में भी ऐसा हुआ था। हमने इस बार रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है।
सैम पित्रौदा ने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है , कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे देश को नहीं दी जानी चाहिए. इसी तरह मुंबई में (26/11 आतंकी हमला) 8 लोग आते हैं और हमला कर देते हैं।
जहां इसके लिए पूरे देश (पाकिस्तान) पर आरोप लगाना नहीं लगा सकते है. आसानी से समझा जा सकता है कि कुछ लोग यहां आते हैं और हमला करते हैं तो इसके लिए किसी देश के सारे नागरिकों पर आरोप नहीं लगा सकते है। मैं नहीं मानता कि यह सही तरीका है।
गांधी परिवार के बेहद करीबियों में शामिल सैम पित्रौदा ने एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मैं न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में छपी इस खबर को जितना पढ़ा उसके बारे में और ज्यादा जानना चाहता हूं। क्या हमने वाकई में हमला किया है। हम वाकई में 300 लोगों को मारा.’ एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के दावे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए , हर किसी और हर भारतीय को इसके बारे में जानने की जरुरत है. ग्लोबल मीडिया में ‘कोई नहीं मरा’ जाने संबंधी खबरें आने के बाद बतौर भारतीय नागरिक मुझे बहुत बुरा लग रहा है।
इससे एक दिन पहले पुलवामा हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले को साजिश करार दिया और कहा कि वोट के लिए हमारे जवानों को मार दिया गया है । जब सरकार बदलेगी तो इस हमले की जांच की जाएगी, तब बड़े-बड़े लोग इसमें फंसेंगे।
दरअसल होली मिलन समारोह के दौरान रामगोपाल यादव ने कहा, ‘अर्द्धसैनिक सुरक्षाबल सरकार से दुखी हैं. वोट के लिए जवान मार दिए गए है। जम्मू और श्रीनगर के बीच चेकिंग नहीं की गई थी।
जवानों को साधारण बस में भेजा गया, यह बड़ी साजिश थी। उन्होंने आगे कहा कि इस साजिश के बारे में अभी वह कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन जब सरकार बदलेगी तो मामले की जांच की जाएगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।
रामगोपाल यादव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर शहीद जवानों के खून से राजनीति करने का बड़ा आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पुलवामा में आतंकी हमले के बारे में पहले से जानकारी थी, फिर भी जवानों को हवाई मार्ग की बजाए सड़क मार्ग से क्यों भेजा गया है।





