पुलवामा में आतंकियों के सात ठिकानों पर दबिश, एनआईए के छापे में हिरासत में एक संदिग्ध

जम्मू के बन टोल प्लाजा पर हुए आतंकी हमले की जांच सौंपे जाने के एक पखवाड़े के बाद सक्रीयता बढ़ गई है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी कि एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर जाहिद अहमद वानी और मुठभेड़ में पकड़े गए समीर अहमद डार के घर समेत सात ठिकानों पर दबिश दी.

पुलवामा में आतंकियों

इस दौरान जांच एजेंसी ने कुछ कागजा त और अन्य सामग्री को जब्त किया है. ये सभी ठिकाने आतंकियों औऱ उनके रिश्तेदारों के हैं. इस बीच एनआईए ने द्रबगाम पुलवामा से एक युवक जुबेर अहमद भट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

आखिर क्यों  दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस का  हुआ तबादला, जानें 

जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने सबसे पहले करीमाबाद में जाहिद अहमद वानी का घर खंगाला…. बाद में टीम गुंडीबाग पुलवामा में समीर अहमद डार के घर पहुंची….

LIVE TV