मर्दाना ताकत बढ़ाने के साथ-साथ हार्ट अटैक से भी बचाती है ये जादुई गोली

पुरुषों में सेक्स पॉवरएक ताजा शोध में पता चला है कि आम तौर पर पुरुषों में सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली नीले रंग की वियाग्रा टेबलेट हार्ट अटैक से बचाने में भी कारगर है। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 6 हजार रोगियों पर किए गए अध्ययन के बाद ये बात सामने आई है।

खुले में जाने को मजबूर हैं यहां के लोग, ‘दरवाजा बंद’ करते ही शौचालय बन जाता है मौत का किला

यहां के शोधकर्ताओं ने उन रोगियों को वियाग्रा टेबलेट खिलाई थी। ये छोटी सी गोली आदमी के खून के प्रवाह की गति को तेज कर उसकी सेक्स पॉवर को बढ़ा देती है। इस गोली को उन रोगियों को देने के बाद उनमें से किसी में भी हृदय से जुड़ी बीमारी देखने को नहीं मिली।

अनोखी कला: पेंसिल की नोक और बल्ब के अंदर मोदी-अमिताभ

वैज्ञानिक एंड्रयू ट्रैफर्ड ने इस शोध के बाद कहा है कि ड्रग्स प्राय: इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में ही उपयोग किया जाता है। हार्ट प्रोब्लम से निजात पाने में वियाग्रा धीमें-धीमें असरदार साबित होती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन रोगियों ने इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए वियाग्रा ली है उनमें हार्ट अटैक की संभावना काफी कम पाई गई है।

LIVE TV