अनोखी कला: पेंसिल की नोक और बल्ब के अंदर मोदी-अमिताभ

रिपोर्ट- सईद रजा

पीएम मोदी पेंसिल की नोक परइलाहाबाद। यमुनापार क्षेत्र के कमलेश कुमार कुशवाहा ने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की धुन में अपनी छुपी हुई अनोखी कला को उजागर किया है। कमलेश ने पेंसिल की नोक पर देश के कई नामचीन हस्तियों को बड़ी ही ख़ूबसूरती से बनाया है। उन्होंने बल्ब के अंदर भी राजनीति के क्षेत्र से जुड़े दिग्गज नेताओ की तस्वीर बनाई है।

पीएम मोदी पेंसिल की नोक पर

कमलेश कुशवाहा ने 2004 में पहली बार चावल के दानों पर राष्ट्रगान लिखकर सुर्खियां बटोरी थी। अब 13 साल बीत जाने के बाद एक बार फिर कमलेश चर्चा में है, इस बार भी कमलेश अनोखी कला का नज़ारा पेश किया है।

कमलेश ने इस बार पेंसिल की नोक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महानायक अमिताभ बच्चन, समेत कई महान हस्तियों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ बैठा दिया है।

इसके अलावा उन्होंने बल्ब पर भी कई हस्तियों का चित्र बना कर लोगों का दिल जीता है।

बल्ब में उतारी तस्वीरो में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी , अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा , महानायक अमिताभ बच्चन , पूर्व राष्ट्रपति अब्दुलकलाम, प्रतिभा पाटिल,हॉलीवुड स्टार माइकल जैक्सन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तिया शामिल है।

कमलेश के एक साथ ने बताया कि कमलेश करीब 15 साल से चित्रकारी की साधना में डूबा हुआ है। गरीबी के चलते कमलेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन कला का जूनून कमलेश पर इस कदर हावी था की उसने पढ़ाई और खेती के साथ इसमें भी समय निकाला।

हालांकि आज भी कमलेश दर-दर की ठोकरे खा रहा है। हो सकता है कि आप को सुन कर आश्चर्य हो लेकिन ये सच है।

वर्तमान मे वह आर्थिक तंगी से परेशान है। इस समय स्कूली बच्चो को कमलेश अपनी कला की फ्री में शिक्षा दे रहे है। वे किसी से फीस नहीं लेते।

बता दें आर्थिक रूप से कमजोर कमलेश के घर में मां, पिता जी, पत्नी और एक बच्चा है। पिता प्राइवेट काम करते हैं।

कमलेश ने बताया कि वाल पेंटिंग से ही उसकी जीविका चलती है। महीने में 4-6 दिन काम मिलता है तो दो से ढ़ाई हजार रुपए तक कमा लेता है। वहीं पिता महीने में करीब साढ़े 5 हजार रुपए तक पाते हैं।

LIVE TV