पुरानी रंजिश को लेकर बाजार जा रहे युवक पर बदमाशो ने बरसाई गोलियां, मौत
REPORT – LOKESH TRIPATHI
अमेठीः जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में घर से बाजार जा रहे हैं एक युवक को रास्ते में घात लगाए बैठे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताड़ातड़ गोलियों की बौछार कर छलनी कर मौके से भाग निकले।
बता दें कि अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भवन पुर के पूरे दुर्गा निवासी रामआसरे पांडे का पुत्र नीरज पांडे आज सुबह लगभग 7:30 बजे घर से बाइक द्वारा बाजार जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने नीरज पांडे को देखते ही तड़ातड़ गोलियों की बौछार करते हुए उसको छलनी कर दिया जिससे लहूलुहान होकर नीरज सड़क पर गिर पड़े गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़कर धीरज के पास पहुंचे तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले ग्रामीणों ने आनन-फानन में नीरज को लेकर जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंचाया।
जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार का नीरज की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश काम कर रही है आपको बता दें कि यह दो पक्षों की रंजिश बहुत ही पुरानी है जिसमें एक पक्ष ने पहले लगभग 2 साल पहले नीरज पांडे के पिता राम आसरे पांडे को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया था। जिसका बदला लेने के लिए नीरज पांडे के परिवार ने पिछले एक साल दूसरे पक्ष के घर में महिला की मृत्यु के पश्चात तेरहवीं के ही दिन युवक जब गांव में भोजन के लिए लोगों को बुलाने गया था। तभी इन लोगों के द्वारा उसको गोलियों से भून दिया गया था।
जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई थी और इस मामले में राम आसरे जेल भी चले गए थे। आज उसी पक्ष के द्वारा बदला लेने की नीयत से नीरज पांडे को गोली मारने को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी नीरज पांडे के परिजन नीरज को लेकर लखनऊ गए हुए हैं। नीरज के घर के आस-पास दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है ।अभी किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई।
ग्राम पंचायत भगनपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने बताया की यहां पर अभी सुबह लगभग 7:00 7:15 बजे गोलियां चलने की आवाज आई जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि हमारे गांव के नीरज पांडे पुत्र राम आसरे पांडे लहूलुहान अवस्था में पड़े थे इनको उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया है अभी इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है मामला या तो आपसी रंजिश का है या फिर गैंगवार का मामला है मौके पर अभी सीरियस है।
वीओ- पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी ने बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है।जहां से सूचना मिली कि नीरज पांडे पुत्र राम आसरे पांडे थाना मुंशीगंज भगनपुर के निवासी है। जिनको अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई है जिसकी सूचना के मिलते ही तत्काल वहां पर पुलिस फोर्स को भेजा गया और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनको हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
बच्चों के लिए ये पिज्जा है बहुत हेल्दी और स्वादिष्ट, बनाने में है आसान…
मामला संज्ञान में आया है कि पूर्व रंजिश का प्रकरण है वर्ष 2016 में इस संबंध में एक मुकदमा लिखा गया था और 2017 में भी एक हत्या हुई थी। हत्या में जिनके ऊपर फायर हुआ है उन्हीं के पिता नामजद हुए थे और चार्जशीटेड है। आज उन्हीं के पुत्र पर हमला हुआ है इसी रंजिश में यह हमला होना अभी तक संज्ञान में आया है अभी पीड़ित पक्ष से संपर्क किया जा रहा है। उसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके पर दो थानों की फोर्स मौजूद है।इस समय ला एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी करा कंट्रोल में है तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही।