पीर गायब के नाम से मशहूर है ये जगह, अंजान साए के बीच होती है चहलकदमी

पीर गायब पीर गायब के नाम से मशहूर यह जगह बहुत ही दिलचस्प है. इसका इस्तेमाल मस्जिद के तौर पर किया जाता था. दिल्ली के उत्तरी रिज में स्थित हिंदूराव अस्पताल से सटी हुई इमारत है. इस इमारत के पास एक बावड़ी भी है. पीर गायब छोटी दो मंजिला इमारत है. इसे फिरोज शाह ने चौदहवीं शताब्दी के मध्य में बनवाया था.

यह भी पढ़ें : देश की राजनीति में आएगा भूकंप, पोते ने किया दावा नपुंसक थे नेहरु

इसके उत्तरी कमरे में एक स्मारक है, जिसमें कब्र है. यह कब्र किसकी है, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.स्मारक की दीवारों पर धार्मिक पंक्तियां लिखी हुई हैं.

इस स्मारक को एक पीर प्रार्थना स्थल की तरह इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन बाद में वह फकीर रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. इसलिए इस स्मारक को लोग पीर गायब भी कहते हैं.

वास्तुविद राजीव वाजपेयी कहते हैं कि फिरोजशाह तुगलक द्वारा बनवाई गई है. स्मारक में तुगलक काल के वास्तु की झलक मिलती है. अब यह स्मारक जर्जर हालत में है.

इस स्मारक के दक्षिणी कमरे के फर्श और छत को भेदता हुआ एक सुराख है, जो एक खोखली चिनाई में गोल है.

इस स्मारक के बारे में ऐसी संभावना जताई जाती है कि इस कमरे का इस्तेमाल खगोलीय घटनाएं जानने के लिए किया जाता होगा. इसका इस्तेमाल शिकारगाह की तरह भी किया जाता होगा. यह भी कुश्के जहांनुमा (शिकारगाह) का हिस्सा है.

LIVE TV