जेम्स बॉण्ड को यूरोपियन फिल्म अकेडमी करेगी सम्मानित

पीयर्स ब्रोसननबर्लिन| आयरिश एक्टर पीयर्स ब्रोसनन को यूरोपियन फिल्म अकेडमी (ईएफए) की ओर से पोलिश शहर व्रोक्लॉ में 10 दिसंबर को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, ईएफए ने मंगलवार को बर्लिन में अपने मुख्यालय से इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें; प्रियंका के मुंह लगा खून… अब कैसे बुझेगी प्यास

ईएफए ने एक बयान में कहा कि ब्रोसनन 29वें यूरोपियन फिल्म अवॉर्ड में सम्मानीय अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और उन्हें ‘सिनेमा में अपने शानदार योगदान’ के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें; Birthday Special : इस फिल्म के बाद शाहरुख़ ने पूरी दुनिया को बनाया अपना दीवाना

पीयर्स ब्रोसनन की फिल्में

एक्शन फिल्मों से लेकर हास्य फिल्मों आदि में बतौर अभिनेता और निर्माता के तौर पर भी ब्रोसनन के उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है।

ईएफए ने ‘द लॉनमोवर मैन’, ‘द थॉमस क्राउन अफेयर’ और ‘द टेलर ऑफ पनामा’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता और साथ ही हाल ही में आई ‘द फॉरनर’ में बतौर निर्माता उनके काम की सराहना की है।

LIVE TV