मोदी 5 देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में मेक्सिको पहुंचे

पीएम मोदीमेक्सिको। पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को मेक्सिको पहुंच गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “हैलो मेक्सिको! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूटनीति की एक महत्वपूर्ण शाम के लिए मेक्सिको पहुंच गए हैं।”

पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी के स्वागत में  मेक्सिको सिटी के एयरपोर्ट पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। मोदी के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर मेक्सिको की विदेश मंत्री क्लॉडिया रूज थी। मेक्सिको की विदेश मंत्री क्लॉडिया रूज इस साल मार्च में भारत आई थी और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।

इसके अलावा मेक्सिको सिटी के होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे और मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। भारत के लोगों ने मोदी को गुदस्ता भी भेंट किया।

मोदी मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर भी वार्ता हो सकती है।

अमोरिका में दिखा मोदी का जादू

अमेरिका में मोदी का जादू एक बार फिर दिखा। अमेरिका में इस बार उनका जादू पांच सौ से ज्यादा सांसदों पर दिखा। अमेरिकी यात्रा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित भी किया।

मोदी ने पौने एक घंटे का अमेरिका में भाषण दिया। अमेरिकी सांसदों ने पचास से ज्यादा बार तालियां बजाई तो नौ बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

मोदी ने अमेरिका के सदस्यों के बीच कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय राखी। उसके बाद बात जब आतंकवाद की हुई तो बिना पाकिस्तान का नाम लिए निशाना साधा और कहा कि  हमारे पड़ोस में अब भी आतंकवाद पल रहा है।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV