मिर्जापुर में जनसभा को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहीं कुछ ये खास बातें

मऊ और मिर्जापुर समेत धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी चंदौली के सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के साथ-साथ अन्य भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए जनता को संबोधित करने आए हैं।

पीएम मोदी

2.05 बजे : उत्तर प्रदेश और मिर्जापुर की जनता ये जानती है कि कौन आतंकी को घर में घुसकर मार सकता है। कौन आतंकी मसूद अजहर पर बैन लगवा कर उस पर शिकंजा कस सकता है, कौन है जो नक्सलवाद की सफाई कर सकता है। इस चुनाव में नामदारों की पार्टी का यूपी में क्या हाल हो गया है ये भी ध्यान रखिए। बांटने और तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी, जिसने 4 -4 पीढ़ी तक सरकार चलाई। आज वो पार्टी वाले खुद बोलने लगे हैं कि उनकी पार्टी अब वोट कटवा बन गई। नामदारों के अहंकार ने इतने वर्षों के शासन के बावजूद, देश का ये हाल बनाए रखा। उनकी सोच है हुआ तो हुआ। नामदारों की इसी सोच के कारण अब उत्तर प्रदेश और देश की जनता कह रही है कि बस, अब बहुत हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म किया।

2.00 बजे : पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है। चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। एक लीडर होता है, जो समाज की खुशी के लिए समर्पित होता है, दूसरा होता है डीलर जो सत्ता की कुर्सी के लिए डील करते हैं। सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले सपा-बसपा-कांग्रेस के डीलर उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को गलत समझने की भूल कर रहे हैं।

1.50 बजे : बुआ, बबुआ और कांग्रेस के नामदार, उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ जातियों में बांटते हैं। उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर हैं, वो सोचते हैं कि वो जब चाहें अपनी जागीर दूसरे को दे सकते हैं। ये अपनी कुर्सी की डील में अपने कार्यकर्ताओं को तक भूल जाते हैं। ये महामिलावटी वही लोग हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर समारक बनाने का ढोंग किया और उसमें भी घोटाला कर गए। ये वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी तरसा दिया था। जब इनकी महामिलावटी सरकार थी तो इन्होने उत्तर प्रदेश के उद्योगों को गुंडाराज की भेंट चढ़ा दिया। इन्होंने मिर्जापुर के शानदार पीतल के काम को, कालीन के कारोबार को बर्बाद कर दिया। इनकी कर्म कुंडली में इतने कारनामे हैं कि बताते बताते शाम हो जाएगी।

अगर आप भी डेंगू के लिए सिर्फ घरेलू उपचार पर है निर्भर, तो हो जाएं सावधान 

1.35 बजे : पीएम मोदी मिर्जापुर में जनसभा तके मंच पर पहुंचे। वहां पर पीएम मोदी का अनुप्रिया पटेल के द्वारा स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चमड़ी भी जल जाए ऐसी भयंकर गर्मी में ये जनसैलाब, वो भी चुनाव के सातवें चरण में, ये उत्साह दिल्ली के बड़े-बड़े राजनीतिक ज्ञानियों को देखना चाहिए। अपने सेवक लिए जनता खुद प्रचार करने निकली है, ये मैं मिर्जापुर में अनुभव कर रहा हूं। आपका प्यार जितना बढ़ रहा है, उतनी ही सपा बसपा और कांग्रेस वालों की नींद उड़ रही है। उन्होंने मुझे रोज दी जाने वाली गालियों के डोज को बढ़ा दिया है।

12.29 बजे : पीएम मोदी बोले कि कुछ लोग झूठ और अफवाह फैलाकर हमारे किसानों को गुमराह करना चाहते हैं। मैं आज यहां से पूरे देश के किसानों को बता देना चाहता हूं कि जो पैसे आपके खातों में भेजे जा रहे हैं, वो आपके अपने हैं, आपकी सहायता के लिए हैं। उन पैसों को आपसे कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारी नीति एकदम साफ है। हम जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे। भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाने वाले अलगाववादियों के साथ हम सख्ती से निपट रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपनी सभा समाप्त की। इसके बाद भारत माता की जय का उद्घोष किया और मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए।

12.20 बजे : पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध, एयर स्ट्राइक का विरोध, घुसपैठियों की पहचान का विरोध, नागरिकता कानून का विरोध, तीन तलाक के कानून का विरोध, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध, कदम कदम पर मोदी का विरोध करना सिर्फ यही इनका मॉडल है। हम उस राजनीतिक और सामाजिक संस्कृति में पले बढ़े हैं जहां खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है। यहीं की संतान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल्यों को हमने आत्मसात किया है। हमने भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सबका साथ, सबका विकास का रास्ता अपनाया है।

जानिए खाने की किल्लत से जूझ रहा उत्तर कोरिया , अब करेंगा सूखे का सामान…

12.06 बजे : पीएम मोदी चंदौली पहुंचे और मंच से जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। सबसे पहले मोदी ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बुरी तरह हार देखकर सपा-बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त है। बेंगलुरु में एक दूसरे का हाथ पकड़ के फोटो खिंचवाई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दांव लेकर अपनी-अपनी ढपली बजाने लग गए। कोई 8 सीट, कोई 10 सीट, कोई 20-22 और कोई 35 सीट वाला प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा। लेकिन देश ने कहा – ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।

LIVE TV