पीएम मोदी जाएंगे अयोध्या, करेंगे श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के श्री राम जन्म मंदिर के भूमि पुजन में आने को लेकर तेज हो रही अटकले अब साफ हो गई है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम की तारीख का ऐलान कर दिया गया । इसी के साथ प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में पांच अगस्त को राम की नगरी में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय कर दिया है। वहीं नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या जाएंगे।

बता दे पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्थल पर भूमि पूजन समारोह से संबंधित अनुष्ठान सुबह 8 बजे शुरू होंगे। यहां पर भूमि पूजन का का काम काशी के पुजारी सम्पन्न कराएंगे। भूमि पूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे।

इस कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो की चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे। मोदी इस शिला का पूजन करके इसे स्थापित करेंगे।

श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया था। ट्रस्ट के आग्रह को स्वीकार करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने पांच अगस्त का कार्यक्रम को मुहर लगा दी। साथ ही 5 पीएम मोदी श्रीराम मंदिर का भूमि व शिलान्यास करने के बाद  राम की नगरी में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे।

आपको बता दे पिछले साल 5अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 संशोधित कर कुछ उपबंध हटाए गए थे। इस लिए यह तिथि और अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ आ गए हैं। चंपत राय योगी आदित्यनाथ से भूमिपूजन की तैयारियों के साथ रामजन्मभूमि के संपूर्ण परिसर की विकास योजनाओं को लेकर मंत्रणा करेंगे।

यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 70 एकड़ के परिसर में राममंदिर का निर्माण बमुश्किल एक एकड़ में होना है, शेष भूमि का किस तरह उपयोग होगा, यह बातचीत का मुख्य मुद्दा रहेगा। इस भेंट में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

LIVE TV