प्रधानमंत्री के घर पहुंचा तमिलनाडु का झगड़ा, पन्नीरसेल्वम गुट ने किया नियंत्रण का दावा

पीएम नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| तमिलनाडु में सत्ता के लिए मचे घमासान के बीच गुरुवार को शशिकला खेमे के वरिष्ठ नेता और लोकसभा डेप्युटी स्पीकर थम्बीदुरई ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु की राजनीति में हस्तक्षेप की मांग की है। तमिलनाडु में कार्यकारी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम की बगावत के चलते शशिकला के सीएम बनने पर रोड़ा अटका हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे फैसला?

वहीं, तमिलनाडु में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक पूर्व सांसद ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अब पूरी तरह कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम गुट के नियंत्रण में है। एआईएडीएमके के पूर्व सांसद के. सी. पलनिस्वामी ने कहा कि पन्नीरसेल्वम और पार्टी के प्रेसीडियम अध्यक्ष ई. मधुसूदनन के साथ आने के बाद पार्टी अंतरिम महासचिव वी. के. शशिकला के नियंत्रण से बाहर निकल गई है।

इससे पहले, मधुसूदनन गुरुवार को पन्नीरसेल्वम के आवास पहुंचे और उनके प्रति समर्थन जताया।

पलनिस्वामी ने कहा, “पार्टी के दो शीर्ष नेता अब साथ आ गए हैं। पार्टी अब उनके नियंत्रण में है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि अब पार्टी व्हिप जारी कर सकती है कि पार्टी विधायक किस तरह मतदान करें।

शशिकला द्वारा पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल पर पलनिस्वामी ने कहा, “किसी अंतरिम महासचिव को किसी पार्टी पदाधिकारी को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं होता।”

पलनिस्वामी के अनुसार, पन्नीरसेल्वम के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पांच विधायकों ने पहले ही पन्नीरसेल्वम के प्रति अपना समर्थन जता दिया और जल्द ही और विधायक उनके समर्थन में आ जाएंगे।

पूर्व बिजली मंत्री नाथम विश्वनाथन, विधनसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. एच. पांडियन, पांडियन के बेटे पूर्व सांसद मनोज पांडियन, वरिष्ठ नेता के. पी. मुनुसामी और अन्य पार्टी नेताओं ने पन्नीरसेल्वम के प्रति समर्थन जताया है।

पन्नीरसेल्वम गुट को उम्मीद है कि राज्यपाल सी. विद्यासागर राव विधानसभा में उन्हें बहुमत साबित करने का मौका देंगे।

LIVE TV