केजरीवाल ने साधा पीएम पर निशाना, भाजपा ने कांग्रेस की झोली में डाला घोटाला
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले के सामने आते ही देश की सभी राजनीतिक पार्टियों में भूचाल आ गया है। ऐसे में तमाम विपक्षी दलों को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने का मौका मिल गया है। इनमे आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबसे आगे है। पीएनबी घोटाला…
केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने लिखा – क्या इस पर विश्वास करना मुमकिन है कि नीरव मोदी या विजय माल्या बिना बीजेपी सरकार की अनदेखी के देश छोड़ने में सफल हो गए?
यह भी पढ़ें :-महाघोटाले पर एमडी बोले- ‘कोई भी हो दोषी, उसे छोड़ा नहीं जाएगा’
इसके बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एसपी शुक्ला ने केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि हम 2011 में सरकार में नहीं थे। अगर कांग्रेस या अन्य पार्टियां आरोप लगा रही है तो क्या वह 2011-14 तक सो रही थी? उन्हें इसकी जांच करवानी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें :-PNB महाघोटाला: राहुल का पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार, दागे पांच सवाल
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर समस्या पर कड़ा रुख अपना रही है।
इसके अलावा एसपी शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार (कांग्रेस) घोटालों की सरकार थी और उसने अपने समय में घोटालेबाजों को स्थापित किया था, जिसके कारण आज देश को ये दिन देखना पड़ रहा है।