PNB महाघोटाला: राहुल का पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार, दागे पांच सवाल

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11360 करोड़ रुपए के घोटाले के खुलासे के बाद से सियासी घमासान मच गया है। घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी हैं, जिन्हें दावोस समिट में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ एक फ्रेम में देखा गया था।

PNB महाघोटाला

वहीँ फ्रॉड ट्रांजैक्शन मामले में फंसे ज्वैलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी के देश छोड़ देने की भी खबर आ रही है। अब इस बड़े घोटाले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए दावा किया है कि नीरव मोदी को पीएम मोदी के साथ दावोस में देखा गया था।

उन्होंने लिखा कि भारत को लूटने का तरीका नीरव मोदी ने समझाया है। सबसे पहले नरेंद्र मोदी को गले मिलो, दावोस में पीएम मोदी के साथ भी दिखो।

राहुल ने लिखा कि देश के 12000 करोड़ रुपए चुराओ और विजय माल्या की तरह देश से पैसे लेकर भाग जाओ। राहुल ने अपने ट्वीट में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया जिसमें लिखा है #From1MODI2another यानी एक मोदी से दूसरे मोदी तक की कहानी।

सुरजेवाला ने दागे पांच सवाल

1- घोटालेबाज नीरव मोदी को सरकार के अंदर से कौन संरक्षण दे रहा है? पूरा सिस्टम बायपास कैसे हो गया?

2- फर्जी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग के आधार पर बैंकिंग सिस्टम के साथ खिलवाड़ कैसे?

यह भी पढ़ें:- कौन हैं नीरव? क्या है ज्वैलरी के बादशाह से ‘लुटेरा’ बनने तक की पूरी कहानी

3- 29 जनवरी, 2018 को सीबीआई को PNB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्र लिखकर कहा की नीरव मोदी पर कार्रवाई के लिए और देश छोड़ने की आशंका जताई, लेकिन नीरव मोदी भाग कैसे गए?

4- घोटाले के बारे में 26 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई। लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

5- बैंकिंग सिस्टम को कैसे धोखा देते हुए नीरव मोदी, मोदी सरकार के नीचे से घोटाले को अंजाम देने में कामयाब हुए?

ED ने शुरू की छापेमारी

इस मामले में अरबपति ज्वैलरी कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इस मामले में ईडी ने देशभर में कई जगह छापेमारी भी की है। छापेमारी के बाद सीबीआई ने मुंबई के हाजी अली दरगाह के पास वर्ली में स्थित नीरव मोदी का घर भी सील कर दिया है।

नीरव मोदी ने मांगा 6 महीने का समय

नीरव मोदी ने PNB को खत लिख कर कहा है कि वह सभी पैसे लौटाने को तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए 6 महीने की मोहलत मांगी है।

यह भी पढ़ें:- 50 पैसे में बिक रही है आपकी निजी जानकारी, आधार कार्ड के बाद अब वोटर आईडी पर भी संदेह

उन्होंने कहा है कि वह फायर स्टार डायमंड्स के जरिए पैसे लौटा दूंगा, जिसकी कीमत 6400 करोड़ रुपए है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV