पितृ अमावस्या के मौके पर नहाने गया युवक नदी में डूबा, लापता

रिपोर्ट– महेंद्र सिंह

बिजनोंर-बिजनौर में आज पितृ अमावस्या के मौके पर गंगा में नहाने गए एक युवक गंगा नदी में डूबा ,,लापता युवक की गोताखोर कर रहे है तलाश,,युवक के डूबने की सूचना मिलने पर थाना शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए युवक को तलाशने की कोशिश कर रही है पुलिस ।

दरअसल यह मामला है बिजनौर जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके के जलालपुर गंगा घाट का जहां पर आज अमावस्या के मौके पर अपने घर से नहाने गए 18 वर्षीय गौरव चौधरी गंगा में डूब गया ।

पितृ अमावस्य के अवसर पर आज गंगा में सैकड़ों लोग स्नान कर रहे थे । लोगों ने युवक को डूबते हुए देखा तो गंगा घाट पर हड़कंप मच गया । लोगों की सूचना पर थाना शहर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डूबे हुए युवक को तलाशने की कोशिश की ।

बारिश का कहर! आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा प्रशासन

सुबह से डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है । कई गोताखोर और पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है । लेकिन अभी तक गौरव चौधरी का कुछ पता नहीं चला । डूबने वाला युवक समाजवादी पार्टी के नेता धारा सिंह का पुत्र है । युवक के गंगा में डूबने से परिवार में मचा कोहराम । अभी तक युवक का कोई पता नही चल सका है ।

LIVE TV