बारिश का कहर! आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा प्रशासन
रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई
औरैयाः सूबे में भारी बारिश के चलते सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जिलों समेत बारिश से प्रभावित क्षेत्रो में कही भी जलजमाव की स्थिति न बनने देने के आदेश की धज्जियो को जिला प्रशासन द्वारा उड़ाया जा रहा है , जिसके चलते रात से हो रही बारिश का पानी घरों के अलावा दुकानों नगरपालिका समेत विद्यालयों के अंदर घुसा हुआ है , पानी की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है और जिला प्रशाशन मस्त ।
सूबे में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग द्वारा 16 जिलों में अलर्ट घोषित होने के बाद स्वयं सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जिलों समेत बारिश प्रभावित सभी जनपदों के जिलाधिकारीयों को आदेशित व निर्देशित किया था कि कही भी जलजमाव की स्थित न बनने दी जाए ।
लेकिन औरैया जनपद में इस आदेश की धज्जियां उड़ाने में जिला प्रशाशन नम्बर 1 बना हुआ है क्योंकि स्वयम मुख्यमंत्री तो यहां आएंगे नही हकीकत देखने , इसलिए यहां जनपद में सब शांति शांति है ।
पहला नजारा है औरैया सदर का जहां कस्बे को साफ स्वछ व जलभराव के पानी से विहीन रखने का दावा करने वाली नगरपालिका खुद पानी मे डूबी हुई है , लेकिन इसके बाद भी यहां के प्रशाशन को भी परवाह नही ।
ये तो अभी तक सरकारी बात थी लेकिन यही बारिश का पानी गरीब लोगों के घरों के अंदर घुसे होने के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है और सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक किसी भी अधिकारी ने हाल चाल भी जानने कि आवश्यकता नही समझी ।
भारत में न भूलें जाना इन जगहों पर, बार-बार जानें का करेगा मन…
बारिश के पानी की वजह से स्कूलों के ग्राउंड सभी छोटे तालाब से रूप ले चुके है , और सड़के पानी के अंदर दम तोड़ती नजर आ रही है , यह सभी समस्या हमे तो नजर आ रही है लेकिन यहां के जिला प्रशाशन को नजर नही आ रही है ।