पाक पीएम इमरान ने नसीरुद्दीन शाह के प्रति जताई हमदर्दी, शाह ने की यह बड़ी नसीहत

नई दिल्ली। देश में इन दिनों फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं तो कुछ लोग इस केवल राजनीति से जोड़ रहे हैं। लेकिन आज उनके समर्थन में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मैदान में उतर पड़े।

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नसीरुद्दीन शाह के बयान और मुह्म्मद अली जिन्ना द्वारा कही गई बात की तुलना की थी। उन्होंने कहा कि मुह्म्मद अली जिन्ना ने कहा था कि वह भारत में नहीं रहना चाहते, क्योंकि वहां मुस्लिमों को बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाएगा।

इसके साथ ही इमरान खान ने कहा कि हमें पाकिस्तान में ये बात साबित करनी है कि यहां सभी अल्पसंख्यकों को बराबरी का हक मिले। नरेंद्र मोदी के भारत को हमें यह दिखाना है कि हम अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं।

रहुल गांधी ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- ‘इन्हें किसी ने नहीं मारा, वे बस मर गए’

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने जवाब देते हुए एक अखबार से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि मिस्टर खान को अपने देश में चल रहे मुद्दों पर बात करनी चाहिए ना कि उन मुद्दों पर जिनका उनसे कोई वास्ता नहीं है। हम 70 सालों से लोकतांत्रिक हैं और हमें पता है कि हमें अपना ध्यान कैसे रखना है।

जम्मू एवं कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा

बता दें कि अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि देश में एक गाय की मौत एक पुलिस अफसर की मौत से ज़्यादा अहम हो गई है। मुझे डर लगता है कि कल कोई भीड़ बच्चों को घेर लेगी और उनसे पूछेगी कि तुम हिंदू हो या मुसलमान लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं होगा।

उन्होंने ये बात बुलंदशहर में गोहत्या के बाद भड़की हिंसा के संदर्भ में कही थी। जिसके बाद कई दक्षिणपंथी संगठनों ने उनकी आलोचना भी की।

LIVE TV