पाकिस्तान ने शुरू की युद्ध की तैयारी, भारत ने बनाया खास प्लान
दिल्ली। उरी में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला करवाने के बाद भारत के रिएक्शन से पाकिस्तान भयभीत हो गया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत अब किसी भी वक्त उस पर सैनिक कार्रवाई कर सकता है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के हुक्मरान बेहद बुरी तरह डरे हुए हैं। लेकिन खुफिया एजेंसियों पर विश्वास करें तो वह अंदर ही अंदर भारत से युद्ध की तैयारी कर रहा है।
भारतीय खुफिया सूत्रों ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने उरी हमले के बाद अपने उन अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं जिनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटे भारत-पाकिस्तान सीमा पर है। भारतीय सेना की ओर से किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई की आशंका को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने ये कदम उठाया है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार लाहौर स्थित पाकिस्तान रेंजर्स के मुख्यालय ने उरी हमले के तुरंत बाद ऐसा निर्देश जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात पाक रेंजर्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं जिन स्थानों पर पोस्टिंग खाली थी उसे भी तत्काल भर दिया गया है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाक रेंजर्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विंग कमांडर्स को भी अपने-अपने क्षेत्र में पोजिशन लेने को कहा गया है। विंग कमांडर्स को अपने-अपने इलाके में रात में भी रुकने को कहा गया है जबतक कि हेडक्वार्टर उन्हें स्थितियों का आकलन कर कोई नया आदेश न दे दे।
पाकिस्तान युद्ध की तैयारियों में जुटा
पाकिस्तानी रेंजर्स में कई ऐसे पद हैं जो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के लोगों को सीमा पार घुसपैठ कराने में मदद करते हैं। भारत में घुसपैठ कराने से पहले इन आतंकियों को सियालकोट में ऐसे अधिकारी एकत्र करते हैं और फिर उसे भारत के अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ कराते हैं।
इधर, भारत-पाक सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्सेज (बीएसएफ) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब से जम्मू तक भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की आशंका को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। इसबीच, सेना के पश्चिमी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह ने जम्मू,कठुआ और सांबा सेक्टर में जवानों की तैनाती की समीक्षा की है।
खबरें यह भी हैं कि पाकिस्तान ने अपने सभी सैन्य अधिकारियों और सिपाहियों की छुट्टियां रद कर रहा है और उन्हे जल्द से जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान गुप्त रूप से युद्ध की तैयारियां कर रहा है।
हालांकि भारत ऐसी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उरी हमले पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हो, उसे बख्शा न जाए। देश भी यही चाहता है। अब हम ऐसा जवाब देंगे कि दोबारा कोई उरी जैसी गलती करने की भी नहीं सोचेगा।
उरी हमले पर रक्षामंत्री ने कहा, ‘मैं अब बात नहीं करना चाहता हूंं। वो तरीके अपनाना चाहता हूं, जो दोबारा किसी को ऐसा हमला करने से रोकें। अब सिर्फ हमले पर बात नहीं होगी, बल्कि जवाब देना होगा। हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का ‘विभीषण’ आया भारत के साथ, अब खोलेगा सारे राज
उन्होंनेे कहा कि हमारी जांच में कोई गलती नहीं हुई। वहां (उरी) सिर्फ जवान शहीद नहीं हुए। कुछ न कुछ गलत हुआ है। यह संवेदनशील मुद्दा है। एक देश ऐसी चीजें बार-बार बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं अब ऐसे कदम उठाने की तैयारी में हूं कि दोबारा कोई हमारी तरफ नजर भी न उठा सके।
उरी हमले पर रक्षामंत्री का बयान ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान भी अपनी सेना को भारत के खिलाफ तैयार रहने के निर्देश दे चुका है। खबरों के मुताबिक न्यूयॉर्क में बैठे पाक पीएम नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ राहिल शरीफ को लड़ाकू विमान तैयार करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : उरी की शहादत लाई रंग, जागा कश्मीर का युवा, अब देश के लिए उठाएंगे हथियार
इससे पहलेे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एनएसए अजीत डोभाल ने कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक की थी।
इस बैठक में पाकिस्तान को तिहरा झटका देने का फैसला लिया गया है। सरकार सिर्फ सैन्य कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने वाली है। इस बार राजनीतिक और कूटनीतिक रणनीति से भी पाकिस्तान को धूल चटाने की तैयारी है।