पाकिस्तान ने बदली चाल, कश्मीरियों को ‘अकेला’ छोड़ने की तैयारी

पाकिस्तानकराची। परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने बोला है कि अगर कश्मीरी भारत में खुश हैं तो वहीं रहें। दरअसल पाक के राजदूत अब्दुल बासित ने कहा है कि जंग किसी मामले का हल नहीं है। बासित के मुताबिक, दोनों देशों के बीच जारी संवाद पर युद्धोन्माद को हावी नहीं होने देना चाहिए। बासित ने इसके बाद कहा कि कश्मीर के लोगों को अपना अच्छा भविष्य चुनने की आजादी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के लोग फैसला करते हैं कि उन्हें भारत के साथ रहना है तो पाकिस्तान को इससे कोई परेशानी नहीं।

यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंचीं, पाकिस्तान को देंगी करारा जवाब

बासित ने बताया कि पठानकोट हमले के बाद भी हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे थे। लेकिन आठ जुलाई को बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद हालात खराब हो गए। कश्मीर के मुद्दे पर बासित ने कहा, ‘हमारी किसी क्षेत्र पर दावा करने की न तो इच्छा है और न ही हमारा नजरिया ऐसा है।

यह भी पढ़ें: आखिरकार मजबूर हुआ पाकिस्तान, अपने हाथों से घोंटना होगा 2000 आतंकियों का गला

उरी हमले के बाद से भारत के आक्रामक रवैये को देखने के बाद पाक के राजदूत के सुर बदल गए हैं। जो पाकिस्तान पहले हर बात पर युद्ध और परमाणु की धमकी देता था वो आज कह रहा है कि हम युद्ध नहीं करना चाहते। बासित ने कहा, ‘हम मुश्किल जगह पर खड़े हैं लेकिन हम जंग के बारे में नहीं सोच रहे। जंग किसी चीज का हल नहीं है। इससे और ज्यादा समस्याएं पैदा होती हैं। बासित ने कहा, ‘हम मुश्किल जगह पर खड़े हैं लेकिन हम जंग के बारे में नहीं सोच रहे। जंग किसी चीज का हल नहीं है। इससे और ज्यादा समस्याएं पैदा होती हैं।

LIVE TV