पाकिस्तान को उरी हमले का जवाब मिलेगा, वक्त और जगह तय, अब तक 110 आतंकी मारे गए
नईदिल्ली। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन(डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने कहा कि सेना के पास इस तरह के हमलों का जवाब देने की इच्छित कुव्वत है। सिंह ने कहा कि हमने आतंकियों को जवाब देने का वक्त और जगह चुन लिया है। उन्होंने ने बताया कि सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं में पिछले तीन-चार साल की तुलना में बढ़ोत्तरी देखी गई है। यह कश्मीर घाटी में तनाव पैदा करने की पाकिस्तान की निराशा को दर्शाता है।
रनबीर सिंह ने बताया कि साल 2016 में 17 बार घुसपैठ की कोशिश हुई। सेना ने हर बार इसे नाकाम कर दिया। इस साल अलग-अलग ऑपरेशंस में 110 आतंकी मारे गए हैं। इनमें से 31 सीमा पार करते हुए मारे गए हैं।सेना का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था जो कि अब पूरा हो चुका है । सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को 4 ग्रेनेड लांचर, 4 एके 47 राइफल, 39 बैरल ग्रेनेड और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं ।
लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने कहा कि इस बार हमले का ऐसा जवाब देंगे कि पाकिस्तान लम्बे समय तक याद रखेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के शहीदों की कुर्बानी जाया नहीं जाने देंगे। 110 आतंकी हम मार चुके हैं और आगे गिनती बढ़ती जाएगी। सिंह ने तेवर दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस बार उरी हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।