पहाड़ों में पकड़े गए स्मैक तस्कर, 3 लाख की स्मैक बरामद !

रिपोर्ट –  नवीन शुक्ला

उत्तराखंड :  राजधानी देहरादून में  नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है |

जिसको लेकर राजधानी के कई शैक्षिक संस्थान के आस-पास घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस नशाखोरी को लेकर पूरी तरीके से सख्त दिखाई दे रही है |

बता दें लगातार पुलिस में शिकायतें आ रही थी कि कई नशा तस्कर राजधानी देहरादून में सक्रिय होकर तस्करी का काम कर रहे हैं |

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो नशा तस्करों को 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया | जिसकी बाजार की कीमत तीन लाख (₹300000) बताई जा रही है |

पूर्व आईएएस अधिकारी ने फर्जी काग़ज़ बना कर बुज़ुर्ग महिला की हड़पी 122 बीघा ज़मीन !

उप निरीक्षक अशोक राठौर ने बताया कि लगातार राजधानी के कई क्षेत्रों में नशा तस्करी की शिकायतें आ रही थी | जिसको लेकर पुलिस ने टीम गठित कर कई शैक्षिक संस्थान और कई स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू किया और पुलिस ने तस्करों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया |

 

LIVE TV