पूर्व आईएएस अधिकारी ने फर्जी काग़ज़ बना कर बुज़ुर्ग महिला की हड़पी 122 बीघा ज़मीन !

रिपोर्ट – नवीन

देहरादून : राजधानी देहरादून में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला ने एक पूर्व आईएएस अधिकारी समेत 6 भूमाफियाओं पर अपनी 122 बीघा जमीन हड़पने का आरोप लगाया है |12 साल शासन-प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है | ऐसे में इस बुजुर्ग महिला ने मीडिया के सामने आकर मदद की गुहार लगाई है |

ये 80 साल की बुजुर्ग महिला लगभग 12 साल से शासन प्रशासन के चक्कर काटकर थक गई है | इनका आरोप है कि प्रदेश के ही एक पूर्व आईएएस अधिकारी समेत कुल 6 लोगों ने इस महिला की 122 बीघा जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपने नाम कर लिया |

लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नही हुई है | इस महिला की मानें तो इस विषय मे राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, के साथ-साथ PM कार्यालय में भी ज्ञापन दिया जा चुका है |

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई लाइनमैन की मौत !

जिस पर अभी तक कोई भी सुनवाई नही हो पाई है | जिसके बाद थक हार कर इस महिला ने मीडिया के बीच अपनी बात रखी और मदद की गुहार लगाई | इस पूरे प्रकरण में इस बुजुर्ग महिला ने अपने मौसेरे भाई पर भी आरोप लाग्या है कि वो इन भू-माफियाओं के साथ मिला हुआ है |

 

LIVE TV