पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते उत्तराखंड सरकार ने जारी किया अलर्ट

रिपोर्टर:- राहुल धर्मवाल

हल्द्वानी। मानसून आने के बाद से ही पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर जारी है। इस कारण नदियां अपने उफान पर हैं। मामला हल्द्वानी का है जहां लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए नदी के किनारे न जाने की अपील की है। लेकिन कुछ लोग रोमांच के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी के किनार जा रहे है।

यह भी पढ़े:-मतदाता सूची में 10 जुलाई से जोड़े जाएंगे नाम

दरअसल हल्द्वानी की गौला नदी का भरी बारिश के कारण जलस्तर काफी बढ़ गया है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक नदी के बीच एक पत्थर पर बैठे है। नदी का बहाव इतना तेज़ है कि एक छोटी सी गलती युवको की जान पर भरी पड़ सकती है।

यह भी पढ़े:-यह है देश का सबसे ज़हरीला सांप, घर में दिखे तो इन नंबरों पर करें फोन

बता दे गौला बैराज से सभी छः गेट को खोल दिया गया है। जिसके चलते गौला नदी का जलस्तर 21000 क्यूसेक आ गया है। एसडीएम हलद्वानी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

देखे वीडियो:-

LIVE TV