यह है देश का सबसे ज़हरीला सांप, घर में दिखे तो इन नंबरों पर करें फोन

सबसे ज़हरीला सांपदेहरादून। लाडपुर स्थित एक घर के किचन से वन विभाग की टीम ने नौ फुट लंबे सांप को पकड़ा है। टीम का दावा है कि यह देश का सबसे जहरीला सांप है। जो कभी कभार ही दिखाई देता है। लेकिन अगर आपके घर में ये ज़हरीला सांप दिखता है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। वन विभाग ने कुछ नम्बर्स बताएं हैं जिनपर आप संपर्क कर उन्हें जानकारी दे सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक एडीएम पौड़ी रामजीशरण का लाडपुर में मकान है। सुबह करीब चार बजे उनका बेटा पढ़ाई कर रहा था। अनाचक वह कॉफी बनाने किचन में घुसा तो वहां उसे सांप दिखाई दिया। घरवालों ने किचन बंद कर इसकी सूचना 108 को दी। 108 ने इसकी जानकारी वन विभाग की सांप पकड़ने वाली टीम को दी। सूचना पर रवि जोशी के नेतृत्व में टीम लाडपुर पहुंची।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में कैशलेस होगी शराब

रवि जोशी ने बताया कि सांप को किचन से निकालने के लिए स्प्रे का प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जो सांप उन्होंने पकड़ा है, वह देश का सबसे जहरीला सांप कॉमन क्रेट है। यह करीब नौ फुट लंबा था। बताया कि यह इतना जहरीला होता है कि यदि यह आदमी को काट ले तो बचने की संभावना बहुत कम रहती है। अमूमन यह कभी-कभी दिखाई देता है। टीम में रवि जोशी के अलावा नितिन क्षेत्री, बीर सिंह क्षेत्री, अमित भट्ट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : दोस्ती में नाकाम रहा तो युवक ने फेसबुक पर डाल दिया युवती का नंबर, देखें

घर में घुसने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

रवि जोशी – 9997453245

नितिन क्षेत्री – 9410319314

बीर सिंह – 9557098145

अमित भट्ट – 8077583697

देखें वीडियो

https://youtu.be/LaR5K-8Byag?t=179

LIVE TV