सोनिया से मिलकर शिवसेना के साथ गोली खेल गए पवार, बढ़ा गए टेंशन …

महाराष्ट्र में सीएम के पद अभी भी घमासान बरकरार हैं. कल यानि कि सोमवार को पवार की सोनिया गांधी के साथ बैठक थी. उनकी मुलाकात से लग रहा था कि आज महाराष्ट्र में सीएम का पद भर ही जाएगा लेकिन हुआ बिल्कुल उलटा। लेकिन सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पवार ने पूरा गेम ही उलट दिया। शिवसेना की पूरी कोशिश पर पानी फेर दिया।

पवार

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार सरकार गठित किए जाने का दावा कर रहे हैं. वो बोले चुके हैं, ‘हम सदन में 170 विधायकों के आंकड़े के साथ बहुमत सिद्ध करेंगे. शरद पवार अनुभवी हैं, वो सरकार चाहते हैं. इसलिए उनका अनुभव काम आएगा. शरद पवार को लेकर हमारे मन को कोई संशय नहीं हैं. एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर हम अगले पांच साल तक सरकार चलाएंगे.’

सोनिया गांधी से मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के नेता हालात का जायजा लेने के अलावा दोनों पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे. अब तक सरकार गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हमने अन्य मुद्दों पर बातचीत नहीं की. हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे. सभी नेताओं की राय लेने के बाद ही आगे का रास्ता तय करेंगे.

आज का राशिफल, 19 नवंबर 2019, दिन-मंगलवार

शरद पवार ने यह भी कहा कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन भी हमारे साथ है. उनके विधायक जीते हैं. हम उन्हें भी दरकिनार नहीं कर सकते. पवार ने कहा, हम सभी दलों को भरोसे में लेंगे.

 

LIVE TV