परिवहन विभाग के अधिकारी ने तंबाकू का सेवन कर गंदगी करने वाले 133 कर्मचारियों से वसूला जुर्माना

रिपोर्ट – महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश : बिजनौर  में परिवहन विभाग के अधिकारी ने मोदी और योगी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से प्रभावित होकर तंबाकू का सेवन कर गंदगी करने के मामले में 133 कर्मचारियों से जुर्माना वसूल कर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है।


दरअसल यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया बिजनौर के रहने वाले है और उनके ग्रह जनपद के नजीबाबाद रोडवेज़ के ए.आर. एम. जुनैद शम्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी के भारत स्वच्छ मिशन से खासे प्रभावित हुए और रोडवेज परिसर में गंदगी करने और पान खाकर थूकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है|

परिवहन विभाग के अधिकारी ने तंबाकू का सेवन कर गंदगी करने वाले 133 कर्मचारियों से वसूला जुर्माना

जो लोग परिसर में गंदगी करते हैं, उन पर जुर्माना लगया जा रहा है, और इस तरह से रोडवेज़ परिसर में सफाई अभियान की अलख जगा रखी है|

हुआ बड़ा खुलासा! शादी के 10 दिन बाद लापता हुई दुल्हन , जाने पूरा मामला…

इसी कड़ी में जुनैद शम्सी ने गुटखा खाकर गंदगी करने वाले 133 कर्मियों से सितंबर माह में जुर्माना वसूल किया जिसमें 130 से 100-100 रुपए का जुर्माना और तीन से पांच पांच हज़ार का जुर्माना वसूल कर सफाई के लिए प्रेरित किया| अब पूरा रोडवेज़ परिसर साफ सुथरा रहता है।

LIVE TV