पराली जलाने की शिकायत का ट्वीट करने पर छात्र को इंस्पेक्टर ने दी धमकी, बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

REPORT-AJAY SINGH/BAREILLY

पराली जलाने का वीडियो एडीजी और यूपी पुलिस को ट्वीट करने पर इंस्पेक्टर भड़क गए। उन्होंने दिव्यांग छात्र को फोन करके जमकर हड़काया और साथ ही उस पर एनएसए और गैंगस्टर लगाकर उसे जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। वही पीड़ित एलएलबी छात्र ने ऑडियो वायरल कर दी है।

छात्र को इंस्पेक्टर ने दी धमकी

जानलेवा प्रदूषण रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने से रोकने के लिये सख्त आदेश दिये है। यहाँ तक कि यूपी और अन्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी तक के खिलाफ सीधे कार्यवाही की चेतावनी दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बरेली की पुलिस ने दूसरा तोड़ निकाला है कि अगर कोई पराली जलाने की शिकायत करे तो उसे जेल भेजने की धमकी दो।

शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर ने एक एलएलबी के छात्र को फोन पर जमकर हड़काया और एनएसए व गैंगस्टर लगाकर 10 साल तक जेल भेजने की धमकी दे डाली।

दुर्लभ प्रजाति के हिरन ने ऐसे बचाई अपनी जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने छात्र को चौकी बुलवाकर घंटों बैठाया और फिर उसके मोबाइल से ट्वीट को डिलीट कर दिया। साथ ही यह चेतावनी दी कि यदि उसने दोबारा कोई ट्वीट पुलिस अधिकारी को किया तो वह उसे जेल भेज देंगे।

शीशगढ़ के टांडा निवासी इशाक खान दिव्यांग है। वह कानून की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव के कुछ लोग पराली जला रहे थे। उन्होंने उसका वीडियो बना लिया और एडीजी व यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया। इसकी जानकारी होने पर एडीजी ने शीशगढ़ पुलिस की फटकार लगा दी।

इस बात से नाराज इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी ने इशाक खान को फोन किया और धमकी दी कि उसने इंस्पेक्टर की बिना इजाजत के अधिकारी को ट्वीट कैसे कर दिया। इसके लिए उसे सजा मिलेगी। वही इस मामले में एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नही आई है। ऑडियो वायरल होने की जानकारी मीडिया से मिली है इसकी जांच करवायेगे।

LIVE TV