पत्नी को CBI की नोटिस मिलने के बाद अभिषेक का बड़ा बयान,कहा- ऐसे हथकंडो से नहीं डरेंगे

CBI ने आज रविवार दोपहर को अभषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस थमाया. पत्नी नोटिस थमाये जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, वे इस तरह के हथकंडों से नहीं डरेंगे।

दरअसल, सीबीआई ने आज दोपहर दो बजे कोयला चोरी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस थमाते हुए उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि, इस घटनाक्रम से चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तापमान एक बार फिर बढ़ सकता है।

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट के जरिए कहा कि, ”आज दोपहर दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस दिया है। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, यदि उन्हें लगता है कि इस तरह के हथकंडों से हमें डराया जा सकता है तो वे गलत हैं। हम वे नहीं हैं जिसे दबाया जा सके।” बनर्जी ने अपने ट्वीट के साथ सीबीआई के नोटिस की तस्वीर भी शेयर की।

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहना है कि, सीबीआई की एक टीम अभिषेक के घर गई थी लेकिन कोई नोटिस नहीं दिया। टीम वापस चली गई। अफसरों ने कहा कि वे फिर आएंगे। यह पता है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव से पहले हमें डराने की कोशिश करेगी। हम चिंतित नहीं हैं।

टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष कहा कि, यह एक अच्छी तरह से तैयार स्क्रिप्ट का हिस्सा है। पूरे बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री और अभिषेक बनर्जी पर निशाना साध रखा है। अगर सीबीआई मामलों को सुलझाने के लिए काफी उत्सुक है तो फिर वह नारद मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय या शारदा चिट फंड मामले में शुभेंदु अधकारी को गिरफ्तार क्यों नहीं करती है। दोनों आरोपी हैं।

LIVE TV