
चीन। चीन में एक शख्स को अपनी पत्नी को धोखा देना भारी पड़ गया है। उसकी पत्नी ने उसे गैर महिला के साथ नग्न अवस्था में पकड़ा। पत्नी ने इस घटना के सामने आने के बाद अपने पूरे परिवार को बुला लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है। यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक आदमी के साथ पकड़ी गई महिला अंडरवियर में एक कमरे में बैठी हुई है।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=39&v=Tcr-RSMYzq0
वीडियो में पीछे से कुछ आवाजें भी सुनी जा रही है। लोगों उस कुछ पूछ रहे हैं और जवाब न देने पर उन्होंने महिला के सिर पर हाथ से मारा। लेकिन महिला की ओर से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है। महिला से पूछताछ के बाद कैमरा लिविंग रूम में बैठे आरोपी पति के पास आता है। आदमी कमरे में सोफे पर बैठा है और पत्नी के घर वालों ने उसे घेर रखा है और पूछताछ कर रहे हैं। एक समय पूछताछ हिंसा में बदल जाती है। पूछताछ के दौरान शख्स का अपने ससुरालवालों से हाथापाई हो जाती है। ससुरालियों में से एक शख्स उस पर हमला कर देता है।