पतले बेजल और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ आएगा Huawei P30 Pro, देखें इसकी सबसे खास बात

नई दिल्ली। हुवावे मोबाइल कंपनी इन दिनों अपनी लेटेस्ट सीरीज को लेकर खासी चर्चा में है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस ख़ास Huawei P30 सीरीज से पर्दा उठा देगी।

स्मार्टफोन के शौकीनों में इस सीरीज के हैडसेट और उनके स्पेसिफिकेशन को जानने की ललक बनी हुई। ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस सीरीज के शानदार हैंडसेट Huawei P30 Pro की झलक मिलती है। इस एक झलक के साथ-साथ हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है।

बता दें यह वीडियो वीडियो 2 मिनट 59 सेकेंड का है, जिसे यूं ट्यूब पर शेयर किया गया है। ख़ास यह है कि वीडियो में पतले बेजल और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। Huawei P20 Pro की तरह P30 Pro में भी कर्व्ड एज हैं।

खबरों के मुताबिक़ Huawei P30 Pro के पिछले हिस्से पर फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Huawei के आगामी स्मार्टफोन से संबंधित इस वीडियो में ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल दिख रहा है।

उम्मीद जताई जा रही है कि हुवावे पी30 प्रो में 38 मेगापिक्सल का Sony IMX607 सेंसर दिया जाएगा। यह एक्समॉर आरएस इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। खबर है कि इसमें ओलेड कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल होगा।

याद करा दें कि, कुछ दिनों पहले नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि हुवावे पी30 में तीन रियर कैमरे होंगे, लेकिन अब हाल ही में सामने आए कॉन्सेप्ट रेंडर वीडियो से पता चला है कि डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप होने की संभावना है।

जानकारी के लिए बता दें कि जारी वीडियो को यूट्यूबर Waqar Khan द्वारा रिलीज किया गया है। Huawei P30 Pro की यह कॉन्सेप्ट वीडियो लीक रिपोर्ट और अटकलों पर आधारित है।

बताया जा रहा है कि हैंडसेट की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ज्यादा होगी, सेल्फी सेंसर को फोन के ऊपरी हिस्से पर दिए वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच में जगह मिली है।

OnePlus ने इस ख़ास हैंडसेट के लिए जारी किया Oxygen OS 9.0.3, ऐसे कर पाएंगे अपडेट

कॉन्सेप्ट रेंडर वीडियो से यह बात भी सामने आई है कि Huawei P30 Pro में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और पावर और वॉल्यूम बटन को फोन के दाहिनी तरफ जगह मिलेगी।

LIVE TV