पड़ताल में सामने आया EVM से जुड़ी खबरों का सच, ऐसे खुली पोल…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर खुद ही घिर गए हैं। दरअसल आप नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी में एक गाड़ी से ईवीएम पकड़े जाने की बात का खुलासा किया। अपने इस ट्वीट के साथ मनीष सिसोदिया ने एक न्यूज चैनल की खबर का स्क्रीन शॉट भी लगाया।

मनीष सिसोदिया ने झांसी में ईवीएम ट्रांसपोर्ट किए जाने को लेकर ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक विकास योगी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”झांसी, मेरठ, गाजीपुर, चंदौली, सारन हर जगह मतगणना केन्द्रों पर मशीनें बदली जा रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग और तथाकथित मीडिया मोदी के सामने नतमस्तक, आंखों पर पट्टी बांधे घुटनों के बल बैठा है…जनता ने मोदी के खिलाफ वोट दिया है, उसे मीडिया और चुनाव आयोग मिलकर बदल रहे हैं।”

मनीष सिसोदिया का यह ट्वीट देखकर लग रहा है कि झांसी का यह मामला ताजा है। लेकिन एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने अपनी खबर में दावा किया है कि झांसी में ईवीएम ट्रांसपोर्ट करने की यह खबर करीब 20 दिन पुरानी है। न्यूज चैनल के मुताबिक यूपी के झांसी में बीती 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसके अगले दिन ईवीएम से भरी दो गाड़ियां स्थानीय लोगों द्वारा देखी गई। जिस पर विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया था। हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन द्वारा नेताओं को अपने जवाब से संतुष्ट किए जाने के बाद यह मामला सुलझ गया था।

टीवी की इस एक्ट्रेस के साथ मोनालिसा ने ‘Hook Up’ सॉन्ग पर दिखाए अपने हॉट अदाज, देखें वीडियो

यही वजह है कि जब मनीष सिसोदिया ने उपरोक्त ट्वीट किया तो लोगों ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें ईवीएम वाहनों से ट्रांसपोर्ट की जा रही हैं। इसके चलते कई जगह विपक्षी नेताओं ने हंगामा भी किया। हालांकि चुनाव आयोग ने विपक्षी पार्टियों की आशंकाओं को निराधार बताया है और रिजर्व्ड ईवीएम को ट्रांसपोर्ट किए जाने की बात कही है।

LIVE TV