नोटों की गड्डी नही प्याज़ चोरी करने आए थे चोर , जाने मामला…

आज के समय में प्याज के दामों की हर तरफ चर्चा हो रही हैं. बतादें की बढ़ते प्याज़ के दामों से लोगो का हाल – बेहाल हैं. वहीं कुछ लोग प्याज़ को अपनी तिजोरी में रख रहे हैं तो कुछ लोग प्याज़ को बचा – बचा कर खा रहे हैं.

 

 

 

खबरों के मुताबिक खुदरा बाजार में प्याज के दाम 70-80 रुपये प्रति किलो होने की वजह से आमलोग परेशान हैं. वहीं, कई लोग इस मुद्दे पर फनी वीडियो बना रहे हैं. सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर काफी संख्या में लोगों ने प्याज पर हंसाने वाले वीडियो बनाए हैं. एक वीडियो में दिखाई देता है कि दो लड़के किसी के घर में घुसते हैं और पैसे-गहने छोड़ देते हैं. सिर्फ प्याज की बोरी उठाकर भाग जाते हैं.

हो जाए सतर्क ! ऑनलाइन शोपिंग करने से पहले ध्यान दे इस खास बातों का…

देखा जाए तो  महंगे प्याज से राहत दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 23.90 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का निर्णय लिया है.

जहां इसके लिए दिल्ली के सभी विधानसभा में प्याज से भरे मिनी ट्रक भेजने की योजना बनाई गई है. वहीं केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को कहा कि तत्काल प्रभाव से निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23.90 रुपये किलो प्याज बेचने के सरकार के फैसले पर कहा कि एक व्यक्ति 5 किलो तक प्याज खरीद सकता है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
LIVE TV