नोएडा में कुल 27 इलाके सील 7 और नए हॉटस्पॉट

नोएडा।  नोएडा में कोरोना पीडित 7 और नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। 2 स्थानों से हॉटस्पॉट पूरी तरह से हटाए जा चुके हैं। अब पूरे जिले में कुल 27 हॉटस्पॉट हैं। इस स्थान पर लॉकडाउन जारी रहेगा। इस इलाके में कोरोना के पॉजिटिव केस निकले। बीते 24 घंटे में कोरोना के कई केस सामने आए हैं।

इलाके हॉटस्पॉट

मंगलवार शाम आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय आदर्श राठौर की मौत हुई थी. मरीज आदर्श को 7 अप्रैल को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कल यानी मंगलवार को दोबारा जांच हुई. जिसकी रिपोर्ट देर रात आई. दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

Lockdown Part 2 : 20 अप्रैल से कुछ स्थानों पर मिल सकती है राहत, लेकिन…

प्रशासन लापरवाही करते हुए रिपोर्ट आने से पहले ही परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी. परिजनों को कोरोना पॉजिटिव की जानकारी न होने के चलते सभी रिश्तेदार भारी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए. देर रात 9 बजे प्रशासन ने रिपोर्ट से अवगत कराया. अब पूरे घर-परिवार और क्षेत्र में खलबली मच गई है. अब बड़ा सवाल यह है कि दुसरीं रिपोर्ट आने से पहले परिजनों को क्यों बॉडी सौंपी गई.

LIVE TV