Lockdown Part 2 : 20 अप्रैल से कुछ स्थानों पर मिल सकती है राहत, लेकिन…

नई दिल्‍ली। देश में लॉकडाउन पार्ट 2 शुरू हो गया है। जिसके लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। 20 अप्रैस को कुछ क्षेत्रों को छूट जी जाएगी। आज मोदी की कैबिनेट बैठक है जिसमें आगे के कामों की समीक्षा की जाएगी फिर उसे आम जनता के लिए लागू किया जाएगा।

  • सभी एजुकेशनल इंस्‍टीटयूट बंद रहेंगे
  • खेती किसानी से जुड़े कार्यों को इजाजत दी गई
  • सभी तरह के परिवहन सेवा पर रोक, मसलन रेल, बस, मेट्रो आदि सेवाओं पर पूरी तरह रोक जारी रहेगी
  • कोयला के खदानों में काम प्रारंभ होगा
  • आईटी चाय डेयर कॉफी का काम प्रारंभ होगा
  • सेज के अंदर काम जारी रहेगा
  • ऑफिस और सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा
  • हॉटस्‍पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन होगा
  • गांवों में सड़क निर्माण का काम प्रारंभ होगा
LIVE TV