रहस्यमय बुखार से नोएडा के सर्फाबाद में 12 मौतें, कई लोग बीमार

नोएडानोएडा। नोएडा के सर्फाबाद गांव में रहस्यमय बुखार से पिछले 15 दिनों में 12 मौतें होने से कोहराम मच गया है। आलम यह है कि करीब-करीब रोजाना किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो रही है। गांव वाले भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर यह बुखार किस तरह का है।

बुधवार को भी ऐसे ही रहस्यमय बुखार के कारण ब्रह्मापाल की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

गांव वाले बताते हैं कि शायद ही कोई दिन खाली जा रहा है जिस दिन गांव में मौत न हो रही हो। तेज बुखार के कारण मरने वालों में 20 वर्ष के युवक से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हैं। इनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा है। जिन लोगों की बुखार से अब तक मौत हुई है, उन सभी के लक्षण अलग-अलग रहे हैं। किसी को चार-पांच दिन से बुखार था तो किसी की बुखार होने के दूसरे दिन ही मौत हो गई।

बुखार होने के बाद सभी ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। कई मरीजों का बुखार नहीं समझ पाने के कारण अस्पतालों ने जवाब भी दे दिया। कुछ मरीजों को बुखार होने के बाद दूसरे अंग भी प्रभावित हो गए, जबकि उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी। इन मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि यह बुखार पैंक्रियाज और लिवर पर असर डालता है। इसके बाद मरीज का बचना मुश्किल हो जाता है।

LIVE TV