तिलमिलाए तेजस्वी ने निकाली अंतर-आत्मा की आवाज, नीतीश और मोदी के लिए आसान नहीं होगा इसका तोड़

नीतीश कुमारपटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में 75 प्रतिशत दागी मंत्रियों को शामिल करने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। तेजस्वी यादव का कहना है कि अब बिहार के मुख्यमंत्री की नैतिकता कहां चली गई। तेजस्वी ने पनामा पेपर्स का मामला उठाते हुए कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं क्या नीतीश उनके खिलाफ पीएम के सामने जांच की मांग उठाएंगे।

तेजस्वी यादव ने बताया कि बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह का नाम सामने आया है लेकिन अब इस मुद्दे को पीएम के समक्ष उठाने के लिए नीतीश की अंतरात्मा गायब हो चुकी है। तेजस्‍वी के मुताबिक “नीतीश ने महागठबंधन तोड़ने के लिए ही मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए केस किया गया”।

मुस्लिमों को मिली सबसे बड़ी चेतावनी, फिर दोहराएगा गुजरात कांड!

बिहार के सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा है कि उनकी अंतरात्मा, कुर्सी आत्मा, डर आत्मा सब परिस्थिति के हिसाब से जगती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश हे राम से जय श्री राम’ की तरफ चले गये।

कंपनियों में माताओं के लिए स्तनपान की सुविधा नहीं : सर्वेक्षण

तेजस्‍वी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है कि नीतीश ने कई हारे हुए लोगों को सिर्फ इसलिए मंत्री बनाया है क्योंकि वे भाजपा या जेडीयू नेताओं के रिश्‍तेदार हैं। तेजस्वी ने नीतीश को ‘वोटों का डकैत’ भी बताया है।

LIVE TV