नियंत्रण रेखा पर भारत, पाकिस्तान के बीच गोलीबारी

नियंत्रण रेखाजम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भारी गोलाबारी और गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, “नियंत्रण रेखा से सटे भीम्बर गली सेक्टर में सुबह 8.45 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए गोली की। उन्होंने मोर्टार भी दागे।”

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर रही है।”

यह भी पढ़ें: छिड़ सकती है भारत-चीन के बीच जंग, ड्रैगन ने बॉर्डर पर मंगाया हजारों टन हथियार

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें: Bjp के ये CM बोले- बीफ खाते रहो… मेरे रहते कमी नहीं होगी

रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना पिछले तीन दिनों से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रही है।

LIVE TV