निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

लखनऊ: नेशनल इण्टर कालेज, लखनऊ के प्रांगण से 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मंगलवार को निकाली गई इस रैली में चुनाव पर्वेक्षक लीना जौहरी द्वारा झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल उपस्थित रही।

रैली के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लखनऊ वासियों से अपील की गई कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। और चुनाव में हिस्सा लें। रैली में छात्र / छात्राओं द्वारा बैनर “सफल युवक की है पहचान, राष्ट्रधर्म में करो मतदान” तथा हाथों में तख्ती पर वोट हमारा है अधिकार, करे नहीं इसको बेकार”, “वोट फार ए बेटर इण्डिया”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, अबकी बार, मतदान 80 के पार स्लोगन लिखकर स्कूली ड्रेस में जनपद के मतदाताओं को जागरूक किया।
उक्त मतदाता जागरूकता रैली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, रीता सिंह, सह निरीक्षक द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता रैली के साथ-साथ पैदल मार्च किया गया। समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा मतदान दिवस दिनांक 04 मई, 2023 को जन मानस को मतदान के लिए पूर्ण उत्साह के साथ वोटिंग करने हेतु आह्वान किया गया और जनमानस द्वारा इसके प्रति सकारात्मक रूख दिखाया गया।

LIVE TV