नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोगों ने सरकार के खिलाफ तख्ती लेकर किया प्रदर्शन

REPORT —SANJAY PUNDEER

उत्तराखंड। संसद में नागरिक संशोधन बिल पास होने के बाद विपक्ष के साथ-साथ देशभर में इस बिल का विरोध किया जा रहा है देश भर में इस बिल के विरोध में उग्र प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

नागरिक संशोधन बिल

इस बिल के विरोध में हरिद्वार में कांग्रेसियों और स्थानीय निवासियों ने हाथों में इस बिल के खिलाफ तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया इन्होंने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है।

तो वो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे कि किसी भी प्रकार का उग्र प्रदर्शन ना हो सके।

हाथों में तख्ती लेकर इस बिल का विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारा यह प्रदर्शन देश के संविधान को बचाने के लिए है आज सड़कों पर देश को बचाने के लिए युवा आए हैं।

कानपुर में लापता महिला का शव मिलने से इलाके में हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

भारत सरकार द्वारा नागरिक संशोधन बिल को पास किया गया है इसमें जनता की कोई राय नहीं ली गई है अगर बीजेपी सरकार अभी भी नहीं मानी तो सभी युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे इनके द्वारा चेतावनी दी गई।

कि अगर सरकार ऐसे ही बिल पास करती रही तो हम खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे इस बिल के विरोध में हम हरिद्वार जिले में आंदोलन को बड़े स्तर पर करेंगे इस बिल का विरोध कर रहे जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया हम उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

महराजगंज में मामूली विवाद में सामने आये दो पक्ष, मारपीट का वीडियो वायरल

नागरिक संशोधन बिल को लेकर जिस तरह से पूरे देश भर में आंदोलन हो रहे हैं और यह मामला अभी ठंडा होता भी दिखाई नहीं दे रहा है धीरे-धीरे इस बिल के विरोध में पूरे देश भर में उग्र आंदोलन होने शुरू हो गए हैं अब देखना होगा सरकार द्वारा इस आंदोलन को रोकने के लिए क्या प्रयास किए जाते हैं।

LIVE TV