कानपुर में लापता महिला का शव मिलने से इलाके में हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

Report:- Rahul Katiyar/ कानपुर

प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या में एक और इजाफा हुआ। कानपुर में लापता महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कम्प मच गया । मृतका के परिजनों ने मृतका के पति जो सीआरपीएफ में तैनात है पर हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जाँच में जुटी है।

कानपुर के थाना किदवई नगर इलाके में रहने वाली आराधना की शादी धर्मेंद्र सिंह से 2003 में हुई थी जो वर्तमान में सीआरपीएफ में सिपाही पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात है। सिपाही पति ने आपसी मतभेद के चलते आराधना को छोड़ दिया था.

महिला का शव बरामद

जिसके बाद वो प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट पद पर काम करती थी। मृतका के पिता ने बताया कि कल बेटी रोज की तरह काम पर गई थी. लेकिन जब वापस नही लौटी तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने रात में काफी मशक्कत की लेकिन आराधना की कोई खबर नहीं लग सकी.

कानपुर में जामिया विरोध को लेकर कांग्रेस ने शुरू किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन, बनाई मानव श्रृंखला

मंगलवार को थाना कल्याणपुर के बारा सिरोही क्षेत्र में राहगीरों ने सूचना दी कि किसी महिला का शव पड़ा है, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पड़ताल की तो पाया कि थाना किदवई नगर से लापता आराधना का ही शव है जिसे मृतका के परिजनों आकर पहचान भी लिया।

घटनास्थल पर मिले कुछ सबूत इस बात को दर्शा रहे है कि अपनी जान बचाने के लिए अराधना ने कितना संघर्ष किया होगा.

फिलहाल पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटे है और घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से जाँच कर रही है।

LIVE TV