नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में सड़कों पर उतरे साधु संत…

REPOT- SANJAY PUDI

PLACE-HARIDWAR

धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संत भी अब केंद्र सरकार के नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में उतर आए है बड़ी संख्या में साधु संतों ने हर की पौड़ी से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक इस बिल के समर्थन में पैदल मार्च निकाला और बिल का विरोध ने नाम पर हिंसा के पीछे विपक्षी पार्टियों का हाथ होने का आरोप लगाया इन साधु संतो ने विरोध कर रहे लोगो को पाकिस्तान चले जाने की हिदायत दी हैं वही साधु संतों ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौपा है।

 

 

 

अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महामंडलेश्वर प्रबोधा नंद महाराज स्वामी हरिचेतनानंद महाराज समेत तमाम साधु संत इस दौरान मौजूद रहे साधु संतों ने कहा कि इस बिल का विपक्षी पार्टियों के इशारे पर किया जा रहा है।

 

BIGG BOSS 13 ! जानिए सलमान खान से पहले कौन होगा अब घर से बाहर…

 

संतो ने कहा कि अब संत समाज चुप नही बैठेगा अब इस बिल के समर्थन में संत समाज आंदोलन करेगा संतो ने चेतावनी भी दी है कि यदि संतो को अपना बलिदान देना पड़ा तो संत समाज बलिदान देने के लिए तैयार है यह नही इन साधु संतों ने विरोध कर रहे लोगो को पाकिस्तान चले जाने की हिदायत दी हैं।

 

 

जहां पूरे देश में एनआरसी और नागरिक संशोधन कानून का जबरदस्त विरोध हो रहा है तो वहीं अब हरिद्वार में साधु संतों इस कानून के समर्थन में उतर गए हैं आज इन साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा है।

 

वहीं साधु संतों ने विरोध कर रहे लोगों को पाकिस्तान चले जाने की हिदायत भी है और सरकार से ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेजने की मांग की है।

 

LIVE TV