नागरिकता कानून के विरोध के चलते हाई अलर्ट पर यूपी, मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक

REPORT:-PARSOON/UNNAO

नागरिकता संसोधन एक्ट पर मचे घमासान के बाद यूपी के कई जिले अलर्ट मोड़ पर है। जुमे की नमाज को देखते हुए । एसपी ने विकास भवन में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। बैठक करते हुए उन्होंने मौलानाओ से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह से साथ देने की अपील की।

नागरिकता कानून

CAA को लेकर पिछले दिनों पूरे प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन सामने आए है। कानपुर और लखनऊ इसकी बानगी है।  कानपुर व लखनऊ से सटे जिले उन्नाव में फिलहाल पुलिस व प्रशासन की सतर्कता से स्थित सामान्य है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल है। पिछले जुमे की नमाज में शहर की जामा मस्जिद के बाहर भीड़ में शामिल युवकों ने पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था।

मगर पुलिस की सतर्कता से बवाल बच गया था और उपद्रवी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । कल 27 दिसंबर को जुमे की होने वाली नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।

यात्रियों को भयंकर दुःख दे रहीं रोडवेज बसें, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

वहीं खुफिया एजेंसी भी सक्रिय है। उन्नाव में कोई हिंसक प्रदर्शन न हो इसके लिए एसपी विक्रान्तवीर ने विकास भवन में गुरुवार शाम शहर काजी और मौलानाओ के साथ शांति व्यवस्था की बैठक की।

आपको बता दें  जूमे की नमाज है जिसको लेकर कही भी कोई माहौल न बिगड़े इसके लिए उनसे सहयोग देने को कहा। एसपी ने एहतियातन जामा मस्जिद के पास पुलिस की कई टुकड़ियो को अलर्ट पर रखा है। साथ ही अन्य मुस्लिम इलाकों में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है ।

LIVE TV