नागरिकता कानून के प्रदर्शनकारियों पर फिर बरसीं लाठियां, हिंसक झड़प के बाद 100 से अधिक गिरफ्तार

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. पहले ही दिल्ली के शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-नॉएडा -फरीदाबाद को जाने वाली सडकों पर पहले ही कब्ज़ा जमा रखा है. प्रदर्शनकारी पीछे हटने को किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हैं. इसका मामला पहले ही कोर्ट में विचाराधीन है. वहीँ दूसरी ओर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में वाशरमैनपेट इलाके में नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया. जिसके बाद पुलिस को भीड़ पर लाठियां भांजनी पड़ी.

चेन्नई में CAA प्रदर्शन

चेन्नई में CAA को लेकर प्रदर्शन हुआ उग्र-

चेन्नई में बीते दिन वाशरमैनपेट इलाके में नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन उग्र हो गया. आपको बता दें कि पुलिस अन्ना सलाई में माउंट रोड दरगाह के पास बैरिकेडिंग कर रही थी, लेकिन बल प्रयोग किए जाने के बाद प्रदर्शनकारी वहीं जाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश की तो फिर झड़प शुरू हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने आये राहुल-सोनिया, राज्यसभा सीटों पर है निशाना

उग्र भीड़ को काबू करने के लिए भांजनी पड़ी लाठियां-

सूत्रों से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस बड़ी संख्या में हैं. सीएए का विरोध कर रहे है प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे कई पुलिस वाले भी घायल हो गए. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए जमकर लाठी चार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.

LIVE TV