कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने आये राहुल-सोनिया, राज्यसभा सीटों पर है निशाना

दिल्ली चुनावों में मिली शर्मनाक हार की वजह से कांग्रेस में इस समय हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. हार का ठीकरा कांग्रेस एक दूसरे के सिर फोड़ रही है. एक तरफ कांग्रेस में एक दल राहुल गाँधी को अध्यक्ष पद दिलाने के लिए अड़ा हुआ है. तो दूसरा हिस्सा सोनिया को अध्यक्ष पद पर बने रहना देखना चाहता है. हालांकि इससे भी सोचने की बात तो ये है कि दिल्ली चुनावों में शून्य मिलने पर और सोनिया के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता में है.

राहुल सोनिया

क्या चाहते हैं राहुल समर्थक-

एक तरफ जहाँ राहुल गांधी के समर्थक चाहते हैं कि सोनिया गांधी के स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए राहुल गांधी को फिर से अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी दी जाए, लेकिन वरिष्‍ठ नेताओं की राय है कि सोनिया को ही पार्टी प्रमुख बने रहना चाहिए क्यों कि अब राहुल को अध्यक्ष पद देने से पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा.

दिल्ली जीतने के बाद अब राष्ट्रीय पार्टी बनने की तैयारी में केजरीवाल

हालाँकि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बहाली के लिए गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को अध्यक्ष चुने जाने की वकालत कर रहे हैं. इसी कारण राहुल गांधी के समर्थक बेचैन हो रहे हैं.

LIVE TV