मुंबई : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन है. 20 जुलाई साल 1950 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उनका जन्म हुआ था. नसीरुद्दीन ने थिएटर से लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. उन्होंने समानांतर से लेकर कॉमर्शियल फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया है. उनके दमदार डायलॉग की वजह से आज एक्टिंग की दुनिया में उनका बोलबाला है.
नसीर की बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी उन्हें बाकी लोगों से काफी अलग बनाती है. उनके जन्मदिन पर कुछ दमदार डायलॉग एक बार फिर से याद को तरोताजा कर देगी.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी इंदु सरकार की टीम
नसीरुद्दीन ने कई किरदार निभाए हैं. आम आदमी से लेकर नेगेटिव रोल में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है.
नसीरुद्दीन के दमदार डायलॉग
पब्लिक सामान देखती है दुकान नहीं- द डर्टी पिक्चर
दोस्ती या दुश्मनी, जब तक जम के ना हो मजा नहीं आता- लहू के दो रंग
इंसान की सबसे बड़ी गारंटी उसका अपना जमीर होता है- मोहरा
कुछ होश नहीं रहता, कुछ ध्यान नहीं रहता, इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता- सरफरोश
जिसने कम में जीना सीख लिया उसे कभी कमी नहीं होती- सात खून माफ
आपके घर में कॉकरोच आता है तो आप क्या करते है राठौर साहब? आप उसको पालते नहीं मारते हैं- अ वेडनसडे
सात मुकाम होते है इश्क में…दिलकशीं, उंस, मोहब्बत, अकीदत, इबादत, जुनून और मौत- डेढ़ इश्किया
कैंसर से ज्यादा खौफनाक बीमारी तो आपकी रगों में दौड़ रही है. नफरत की बीमारी, शक की बीमारी- चाइना गेट
दिमाग और दिल जब एक साथ काम करते है ना तो फर्क नहीं पड़ता है कि दिमाग कौन सा है और दिल कौन सा है- इकबाल
पाप से धरती फटी, अधर्म से आसमान, अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान…जिनकी होगी ताकत अपूर्व, जिनका होगा निशाना अभेद, जो करेंगे इनका सर्वनाश…वो कहलाएंगे त्रिदेव- त्रिदेव