कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी इंदु सरकार की टीम

इंदु सरकारमुंबई : मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म इंदु सरकार का पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस फिल्म की टीम जहां भी प्रमोशन के लिए जाती हैं वहां इसका विरोध शुरू हो जाता है. अब फिल्म की टीम ने इस विरोध का जवाब देने का अनूठा तरीका अपनाया है, जिसका प्रमोशन सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा है.

मधुर और उनकी टीम ने ये फैसला किया है कि वो कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें : सनी देंगी अपने पति को खुशखबरी, जल्द होगा गोद में बच्चा

फिल्म की टीम ने बुधवार के दिन पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. ये विरोध प्रदर्शन देश के लगभग 20 से अधिक राज्यों में किया जाएगा, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पुड्डुचेरी, गोआ, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : सलमान और शाहरुख की दोस्ती लिखेगी नया याराना, दे रहे एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट

यह प्रदर्शन शाम 6 बजे से शुरू किया. फिल्म की टीम ने इस प्रदर्शन के लिए डिजिटल पोस्टर्स भी बनाए हैं.

हाल ही में फि‍ल्म की प्रमोशन के लिए पूरी स्टारकास्ट पुणे पहुंची थी लेकिन स्टारकास्ट के वहां पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. वह मधुर भंडारकर से मिलने की बात करने लगे जिसके बाद सुरक्षा कारणों से प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया.

गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को देशभर में काफी विरोध झेलना पड़ रहा है. ये विरोध इतना ज्यादा है कि लीगल नोटिस से लेकर, पुतला फूंकने तक मधुर भंडारकर को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

 

LIVE TV