मुश्किल में नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री का आेहदा खतरे में

नवाज शरीफ मुश्किल मेंइस्लामाबाद। नवाज शरीफ मुश्किल में पड़ सकते हैं। पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य बताने वाली याचिका स्वीकार कर ली।

नवाज शरीफ मुश्किल में

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह याचिका पूर्व मुख्‍य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की ओर से लगाई गई है। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी और परिवार की आय का जो ब्योरा दिया है, वह झूठा है।

याचिका के मुताबिक, बीते दिनों पनामा लीक में नवाज शरीफ की सम्पत्ति के बाबत जो खुलासे हुए हैं, वह सही हैं। ऐसे में उनका प्रधानमंत्री बने रहना कानूनी रूप से गलत है।

इस याचिका में यह भी बताया गया है कि नवाज शरीफ की सम्पत्ति का खुलासा हाल में पाकिस्तानी संसद में भी किया गया। स्पीकर सरकार अयाज सादिक को इसकी पूरी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

अब लाहौर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के चीफ जस्टिस मंसूर अली शाह इस मामले की सुनवाई करेंगे। छह अक्टूबर को यह तय किया जाएगा कि इस याचिका पर सुनवाई की तारीख क्या तय हो।

बीते हफ्ते पाकिस्तान के चीफ जस्टिस अनवर जहीर जमाली के सामने भी चार ऐसी याचिकाएं आई थीं, जिनमें पनामा लीक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने की बात कही गई थी।

LIVE TV