नमाज़ के दौरान मस्जिद पहुंची नन्हीं सी बच्ची, सोशल मीडिया में तेजी से हो रही हैं वायरल…

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में एक नन्हीं बच्ची का प्यारा सा वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में बच्ची पिता के नमाज अदा करने के दौरान वहीं पहुंच जाती है। जहां इसके बाद वह पिता के झुकने पर उनकी पीठ पर सवार हो जाती है। फिर पीछे आती है और वापस फिर इसे दोहराती हैं।

 

 

नमाज़

 

 

बता दें की ट्विटर पर सामने आए वीडियो में आखिर नन्हीं सी बच्ची पिता की पीठ से गिरती हुई दिखाई देती है। जहां इस दौरान पिता नमाज अदा करने में पूरी तरह मशगूल दिखाई देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। लेकिन ट्विटर पर इस वीडियो को ईशान वानी ने सबसे पहले ट्वीट किया है।

 

कुकर्मी शिक्षक : कम नंबर आने पर छात्र के साथ किया टीचर ने कुकृत्य  !

 

जहां बच्ची के प्यारे से वीडियो पर कई दिलचस्प कमेन्ट किए गए हैं।  @Akhil_Aqeel ने लिखा कि हर बच्चा घर पर मां के प्रार्थना करने के दौरान ऐसा करता है. लेकिन एक दिन न भूलने वाला थप्पड़ पड़ता है और यह खत्म हो जाता है।

 

दरअसल @manohar1964 ने लिखा कि एक बच्चे को खुशी मिल गई तो समझो ऊपर वाले के पास दुआ कुबूल हो गई हैं। ‏@saurabh2910 ने लिखा कि ऊपर वाला दुआ कुबूल करने के नए-नए तरीके निकालता रहता है, इस बार इस बच्चे की खुशी के जरिए।

 

 

LIVE TV