नपुंसकों से भरी है मोदी की टीम, नहीं संभाल सकते देश

नपुंसक इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां ने संगमनगरी में आयोजित गंगा की पुकार कार्यक्रम में कश्मीर में आतंकी हमले का सारा दोष केंद्र सरकार के नेताओं पर मढ़ते हुए देश के नेताओं को नपुंसक करार दिया है। इस दौरान गंगा नदी पर आजम ने कहा कि गंगा नदी इंसान और इंसानियत को बचाती है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को उरी हमले का जवाब मिलेगा, वक्त और जगह तय, अब तक 110 आतंकी मारे गए

एक स्वयंसेवी संस्था के कार्यक्रम में आजम ने कहा कि देश में कश्मीर कोई भी समस्या नहीं है। देश का सबसे खूबसूरत राज्य कश्मीर समस्या कैसे हो सकता है। आजम ने कहा कि कश्मीर सही में कोई समस्या नहीं है। यहां के नेता नपुंसक है, वह जरा सा सख्त हो जाएं तो फिर कश्मीर के लोग अमन-चैन से रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर देश नहीं संभल पा रहा है तो देश हमें दे दो। उन्होंने कहा कि हमारा दावा तथा वादा है कि हम एक साल में अखंड भारत बना देंगे।

आजम ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी बातें बहुत अच्छी कर लेते हैं, काम कुछ नहीं करते। उन्होंने कहा कि मोदी दिखाएं 56 इंच का सीना। हमारे 18 जवानों की हत्या कर दी और बादशाह कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ये उनकी बुजदिली है।

LIVE TV